भारत छोड़ो आंदोलन में रहा है मिलर स्कूल का योगदान : शिक्षा मंत्री
पटना। देवीपद चौधरी शहीद स्मारक (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय में कदम रखने मात्र से एक ऐतिहासिक एहसास होता है। यह स्कूल इतिहास के उस दौर का है, जब पूरा विश्व प्रथम विश्वयुद्ध के साये से निकला था। ऐसे समय में स्कूल की स्थापना होना बड़ी बात है। वहीं 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में इस स्कूल का योगदान तब तक याद रहेगा, जब तक भारत की आजादी लोगों के जेहन में रहेगी। ये बातें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी…