संबंध विच्छेद सूचना
मैं अपने पुत्र मौ0 उमर को उसके गलत आचरण के कारण अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति से बेदखल करते हुए उससे अपने तमाम तरह के पारिवारिक सम्बन्ध समाप्त करता हूँ। अब से अपने अच्छे बुरे कार्यों का जिम्मेदार स्वयं मौ0 उमर ही होगा मेरा या मेरे परिवार का उससे कोई भी सम्बन्ध ताल्लुक वास्ता किसी भी प्रकार का नहीं होगा। जिकरया पुत्र जमालुद्दीननिवासी ग्राम अनूपपुर डिबाई थाना सिम्भावली जिला हापुड़।