सन्गठन को मजबूती देना ही रहेगा लक्ष्य : दीपक गाबा
नई दिल्ली। शाहदरा जिले में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती दिलाना ही मेरा लक्ष्य तथा मुख्य एजेंडा रहने वाला है। ये कहना है शाहदरा जिला भाजपा के दूसरी बार बने महामंत्री दीपक गाबा का। दीपक गाबा नें कहा पार्टी नेत्रत्व नें मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने पार्टी का आभार जताते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ जिले की पांचो विधानसभाओं में जमीनी स्तर पर काम करने तथा सब को…