लेडी जस्टिस का बदला स्वरूप, आंखों से हटी पट्टी हाथ में संविधान
जिस न्याय की देवी लेडी जस्टिस की मुर्ति को लेकर तरह तरह चर्चाएं जैसे अंधा कानून है,कानून अंधा होता है जैसी तमाम तरह की फिल्मों व गानों में देखकर न्याय नही मिलने के आरोप लगाने वाले ये ही सब गाने गुन्न गुनाते नजर आते थे कानून अंधा है,अंधा कानून है। जिस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए। सुप्रीम कोर्ट में स्थित न्याय की देवी की मूर्ति के आंखों से बंधी पट्टी हटाते हुए हाथ में…