मेयर राजा इक़बाल सिंह को ‘एक है ईश्वर’ पुस्तक भेंट की गई।
मुख्य संवाददाता/सुषमा रानी ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेन्टर में जाकर मेयर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात की तथा उन्हें सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक रचनाकार पण्डित मुस्तफा आरिफ के द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक है ईश्वर’ भेंट की । पण्डित मुस्तफा आरिफ ज़म ज़म फाउन्डेशन में मार्गदर्शक सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी है। शमीम अहमद खान ने मेयर राजा इकबाल सिंह को बताया कि पण्डित मुस्तफा आरिफ आजकल भागवत गीता पर आधारित 786…









