जमाअत-ए-इस्लामी हिंद प्रतिनिधिमंडल ने अलवर का दौरा किया पुलिस की बर्बरता की निंदा की
नई दिल्ली, : जमाअत-ए-इस्लामी हिंद का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अलवर जिले के कोलानी (तेलिया बास, रघुनाथगढ़) का दौरा किया और पुलिस छापे के दौरान मारे गए नवजात शिशु के शोकाकुल परिवार के साथ दुख और संवेदना व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में जमाअत के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर और राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी शामिल थे। यह भयावह घटना 2 मार्च को घटी, जब नोगावान पुलिस स्टेशन के अमला ने साइबर अपराध की जांच के बहाने सुबह-सुबह छापेमारी की। हैरानी…