नजफगढ़ जोन में पशु-गोबर के वैज्ञानिक निपटारन के लिए पायलट परियोजना- श्री राजदा गहलोत
नई दिल्ली। स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री राजदा गहलोत ने बताया कि दक्षिणी निगम पशु-गोबर की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज स्थायी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया कि पशु-गोबर का वैज्ञानिक विधि से निपटारन करने के लिए नजफगढ़ जोन की ककरोला डेरी काॅलोनी मंे पायलट परियोजना शुरू की जायेगी। इस परियोजना के अंतर्गत ककरोला डेरी में एक मशीन लगाई जाएगी जिसके द्वारा वैज्ञानिक रूप से गोबर का निष्पादन किया जायेगा। मशीन के द्वारा…