SHO जामिया मस्जिद थाना आदर्श प्रकाश जी एक मेहनती और सक्रिय व्यक्ति हैं: हाजी आदम कुरैशी
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित सम्मान समारोह में दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर थाने को राजधानी के 225 थानों में से एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार दिया गया है, जबकि जामा मस्जिद थाने और कीर्ति नगर थाने को विशेष रूप से प्रथम रनर-अप चुना गया,जबकि शाहिदा जिले के आनंद विहार थाने को द्वितीय रनर-अप चुना गया है। दरअसल अंबेडकर थाने को प्रथम थाने का दर्जा दिया गया, जबकि…