क्रिस्टसीना पोलैंड पहुंची
वारसॉ (पोलैंड)। बेलारूस की ओलंपिक धाविका क्रिस्टसीना सिमानोस्काया तोक्यो ओलंपिक से रवाना होने के बाद बुधवार रात वारसॉ पहुंच गई। पोलैंड ने इसकी पुष्टि की है। क्रिस्टसीना ने सोशल मीडिया पर अपने कोचों की आलोचना की थी और फिर स्वदेश लौटने की स्थिति में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। पोलैंड ने इसके बाद उन्हें मानवीय आधार पर वीजा जारी किया था। उप विदेश मंत्री मार्सिन पर्जिडाज ने कहा कि 24 साल की यह धाविका तोक्यो से विएना…