नरेगा में 93 लाख के कार्यो का मामला
मेवात। खंड के गांव शिकरावा में नरेगा तथा पंचायती विकास कार्यों में हुए घोटाले को लेकर मंगलवार को जनहित कमेटी और गांव के एक दर्जन मजदूरों ने एसडीएम के सामने अपने ब्यान दर्ज कराए। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। जनहित कमेटी शिकरावा के सदस्य वसीमुल्लाह, इरशाद, अब्बास, इस्तियाक और अरबाज ने बताया कि सरकार द्वारा गांव शिकरावा में नरेगा के तहत कार्य कराने के लिए…