पंचायत रेजूलेंशन के बावजूद भी बीवां में खुल रहा था शराब का ठेका
मेवात। नूंह जिले के गांव बीवां में पंचायत द्वारा रेजूलेंशन जमा करने के बावजूद भी खुल रहे शराब के ठेके को युवा शक्ति टीम ने गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर बंद कराया। पंचायत के रेजूलेशन पर आबकारी विभाग वर्ष 2018 और मार्च 2020 में भी बंद करा चुका है। बार-बार शराब का ठेका खोले जाने से गांव के युवा और लोगों में भारी नाराजगी है। युवा शक्ति टीम के सदस्य मोहम्मद अहमद, एमडी इरफान, साकिर हुसैन, अब्दुल्लाह…