विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 73.84 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.85 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.84 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 73.91 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत घटकर 91.93 पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 24.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.43 प्रतिशत बढ़कर 48.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies