महिला ने हनीट्रैप के जरिए किया डॉक्टर का इलाज ठगे 50 हजार रुपये



हापुड़ : हनीट्रैप के जरिए एक डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके एक साथी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक बीयूएमएस डॉक्टर को बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी और फिर समझौता करने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की। इसके बाद डॉक्टर ने आरोपी महिला के खिलाफ षड्यंत्र और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों से 50 हजार रुपये में से 40,200 रुपये बरामद किए गए हैं। आपको बता दे कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई निवासी डॉ.कासिम,जो एक दंत चिकित्सक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला इलाज कराने उनके क्लिनिक आई थी। महिला के साथ डॉक्टर की जान पहचान हो गई और बाद में वह महिला डॉक्टर को फोन करके अपनी बातों में फंसाने का प्रयास करने लगी। महिला ने डॉक्टर को प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास किया। डॉक्टर ने इससे इंकार किया तो उसने डॉक्टर को धमकी दी कि वह उसकी सारी बातचीत की रिकॉर्डिंग करके उसके खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराएगी। महिला ने डॉक्टर से पांच लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देगी। 25 मार्च 2025 को आरोपी महिला ने एक व्यक्ति, जाहिद, को भेजकर तीन लाख रुपये में समझौता करने को कहा। महिला और उसके साथी जाहिद ने डॉक्टर से पहले 50 हजार रुपये ले चूके थे। बाकि पैसे की मांग कर रहे थे। डॉक्टर ने पुलिस से मदद मांगी और इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। डॉक्टर के पास महिला और उसके साथी द्वारा दी गई धमकी और पैसे की मांग करने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद थी। वही एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपियों ने पहले डॉक्टर को अपने जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करके पैसे लिए। आरोपी महिला आसिया और उसके साथी जाहिद को पुलिस ने मेरठ रोड के दौताई नहर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 40,200 रुपये बरामद किए, जो ब्लैकमेलिंग के जरिए डॉक्टर से लिए गए थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की और जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share