
परिचय:-स्मृति चिन्ह देते हुए शिक्षक
बहसूमा। स्वामी विवेकानन्द हाईस्कूल सदरपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। जिसमें कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को विद्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं के अभिभावको ने उपस्थित होकर सभी छात्र-छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। कक्षा नर्सरी से 11th तक पुरुस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है- प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभिमन्यु, माही, मिस्ठी, अनव्य कमल, अवनी, तुषार, सृष्टि, आराध्या, देवराज, रक्षित, श्वेता, उदित पारासर वैष्णवी, वंश लाम्बा, राशि, गरिमा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सार्थक, देवांश, धनुष, नव्या, यश कुमार, प्रतीक, आयांश, अवन्तिका, अरनव वसोदिया, वर्णिका, शिखा भाटी, आयुष देशवाल, आयुष, साक्षी मयंक, जानकी, अक्षित, कृष्टि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनामिका, आफिया, अरनव, परी, साँची, अनिष्का, मिस्ती, जिशान, नव्या, आरसी, सलमान, सोनाक्षी, वंशिका तनुज, आरव उपाध्याय, रक्षित, देशवाल, व्याख्या, दीपांशु, शिवांगी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार व प्रधानाचार्य श्रीमती रीना सहअध्यापक श्रीमती मंजू रानी, श्रीमती सुनीता श्रीमती पूजा शर्मा, विनीत कुमार, शहनवाज सैफी, राशिद आदि उपस्थित रहे।