शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए हंसल मेहता, बोले- साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दीजिए

PU

मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में फंसे पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना कर रही हैं। अब शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता सामने आए हैं। हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट्स किए हैं। हंसल ने कहा, ‘अगर आप शिल्पा का साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दीजिए।’ ऐक्ट्रेस ने हाल ही में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और आउटलेट्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। हंसल मेहता अपने पहले ट्वीट में लिखते हैं,’यदि आप उनके साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो कम से कम शिल्पा शेट्टी को अकेला तो छोड़ दें और कानून का फैसला आने दें? उनकी प्राइवेसी और मर्यादा का सम्मान करें। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय मिलने से पहले लोगों को दोषी ठहरा दिया जाता है।’ हंसल अपने दूसरे ट्वीट में बॉलिवुड सिलेब्स पर निशाना साधते हुए लिखते हैं,’चुप रहना एक पैटर्न बन गया है। अच्छे वक्त में हर कोई एक- दूसरे के साथ पार्टी करता दिख जाता है। बुरे समय में सन्नाटा छाया रहता है। अलगाव होता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि अंतिम सत्य क्या है नुकसान पहले ही हो चुका है।’ मीडिया की गलत रिपोर्टिंग पर तंज कसते हुए हंसल मेहता अपने तीसरे ट्वीट में लिखते हैं,’बदनाम करने का यह एक पैटर्न है। कोई ऐसा व्यक्ति जो फिल्मों से जुड़ा है तो सबसे पहले उसकी पर्सनल लाइफ पर हमला करो। उसके बारे में पहले से राय बना लेना। चरित्र हनन। न्यूज को सिर्फ नेगेटिव गॉसिप से भरना। यह सब के लिए एक व्यक्ति की प्रतिष्टा दावं पर लगी होती है।’

Please follow and like us:
Pin Share