भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस



● सरकार और पार्टी पर खुले आरोपों के बाद कार्रवाई शुरू
● पार्टी विरोधी बयानबाजी पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व सख्त, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण
● कलश यात्रा के दौरान हंगामा, पुलिस से हाथापाई
● फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए सनसनीखेज आरोप
● मुख्यमंत्री योगी पर काला जादू का प्रभाव,— गुर्जर



गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के अनुसार, गुर्जर से 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह कदम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर उठाया गया है, ताकि पार्टी की छवि और अनुशासन बरकरार रखा जा सके। कलश यात्रा से शुरू हुआ विवाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवाद गुरुवार को गाजियाबाद में एक कलश यात्रा के दौरान भड़क उठा। यात्रा को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद हाथापाई हो गई। इस झड़प में उनका कुर्ता फट गया। अगले ही दिन गुर्जर ने फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा, रामकथा की अनुमति ली गई थी, फिर भी पुलिस ने यात्रा रोकी, महिलाओं से बदसलूकी की और कलश गिरा दिए। पुलिस ने मेरी हत्या की साजिश रची है।
मुख्यमंत्री और प्रशासन पर तीखे आरोप विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पर भी सीधा हमला बोला। उनका दावा था कि,
• मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी ने जादू-टोना करके योगी जी की बुद्धि को प्रभावित किया है।
• प्रदेश की जनता दुखी है, यहां रामराज्य नहीं है।
• मेरे पास ऐसी फाइलें हैं, जो अगर सामने आ गईं, तो यूपी सरकार आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित होगी।

उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर भी गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री के अधिकारियों पर सरकार को गुमराह करने का दावा किया। भाजपा ने कसा शिकंजा भाजपा ने इन बयानों को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। गुर्जर को 7 दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देना होगा। पार्टी नेतृत्व इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रहा है और कार्रवाई की संभावनाएं खुली हैं।

Please follow and like us:
Pin Share