

● जन-जन तक पहुंचे योजनाओं का लाभ:सुरेन्द्र चौधरी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की महत्वपूर्ण बैठक गाजियाबाद के विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति श्री सुरेन्द्र चौधरी ने की। इस बैठक में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बागपत जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में श्री चौधरी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के पत्रों का त्वरित निस्तारण श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शेष बचे मामलों को तत्काल उच्चाधिकारियों तक भेजकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्त निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सीएचसी और पीएचसी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और दवाइयों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए। राजस्व, शिक्षा और पशुपालन विभाग पर विशेष निर्देश श्री चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जनता से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी, ताकि किसी भी व्यक्ति का शोषण न हो। साथ ही, शिक्षा अधिकारियों से कहा गया कि स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह देखें कि छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण हैं और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। पशुपालन विभाग को निराश्रित गौवंशों की देखभाल और सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।खाद्य सुरक्षा पर सख्ती दुग्ध विकास और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के साथ-साथ सामान्य दिनों में भी खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की जाए, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके और जनता को सुरक्षित भोजन मिले। योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि लोग योजनाओं के प्रति जागरूक हों और पात्र व्यक्तियों को समय पर उनका लाभ मिल सके। बैठक में समिति के सदस्य श्री हंसराज विश्वकर्मा, श्री श्रीचंद शर्मा, श्री विकास यादव, श्री सौरभ दीक्षित, श्री अभय सिंह और विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी, एडीएम, डीएफओ, नगर आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।