82 लाख रुपये से भरा बैग लौटाकर टेंपो चालक ने दिखाई ईमानदारी, कारोबारी ने दिया इनाम




गाजियाबाद। सिहानी गेट इलाके में एक टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए समाज को सच्चाई और नैतिकता का सबक दिया। 82 लाख रुपये से भरा बैग लौटाकर न केवल टेंपो चालक ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि यह साबित कर दिया कि आज भी ईमानदारी जिंदा है।बैग में छूट गए 82 लाख रुपये इंद्रगड़ी निवासी रवि कुमार, जो पेशे से टेंपो चालक हैं, रोज की तरह अपनी सवारी पर निकले थे। इसी दौरान ललितपुर से आए तीन कारोबारी — दिवाकर, राजू और सौरव — उनके टेंपो में सवार हुए। गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर उतरते वक्त गलती से उनका एक बैग टेंपो में छूट गया। बाद में जब कारोबारियों को बैग के छूटने का एहसास हुआ, तो वे घबरा गए और तुरंत थाना सिहानी गेट पहुंचकर इसकी सूचना दी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। ईमानदारी की मिसाल — टेंपो चालक खुद पहुंचा थाने जब कारोबारी और पुलिस बैग मिलने की उम्मीद छोड़ने लगे, तभी टेंपो चालक रवि कुमार खुद बैग लेकर थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें बैग सीट के नीचे पड़ा मिला। जब उन्होंने बैग का वजन महसूस किया, तो समझ गए कि इसमें बड़ी रकम हो सकती है। रवि ने बिना किसी लालच के बैग पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने जब बैग खोला, तो उसमें पूरे 82 लाख रुपये सुरक्षित मिले। यह देख कारोबारी और पुलिस दोनों हैरान रह गए। रवि को मिला 21 हजार रुपये का इनाम रवि की ईमानदारी से खुश होकर कारोबारियों ने उन्हें 21 हजार रुपये का इनाम दिया। हालांकि रवि ने विनम्रता दिखाते हुए कहा कि उन्होंने यह सब इनाम के लिए नहीं किया, बल्कि यह उनका फर्ज था।रवि ने कहा, “मैं मेहनत से रोजी-रोटी कमाता हूं। किसी और के पैसे पर मेरा हक नहीं बनता।” पुलिस और जनता ने की जमकर सराहना थाना सिहानी गेट के पुलिस अधिकारियों ने रवि कुमार की ईमानदारी की खुलकर सराहना की। पुलिस ने कहा कि रवि ने न केवल एक मिसाल कायम की है, बल्कि समाज में भरोसे को भी मजबूती दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “रवि कुमार जैसे लोग समाज के असली नायक हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि ईमानदारी से बड़ी कोई दौलत नहीं।”इस घटना के बाद रवि कुमार पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी ईमानदारी ने यह दिखा दिया कि आज भी नेक इंसान मौजूद हैं और समाज में भरोसे की रोशनी बरकरार है।

Please follow and like us:
Pin Share