
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की महत्वपूर्ण बैठक 22 मार्च 2025 को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में आयोजित होगी। बैठक में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बागपत के अधिकारियों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।जिलाधिकारी ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी बैठक के सुचारू आयोजन के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपर जिलाधिकारी (नगर) को नोडल अधिकारी नामित किया है। वहीं, अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह को संयुक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है। समिति का दौरा कार्यक्रम तय समिति के सभापति सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अध्ययन दल 21 मार्च 2025 को मेरठ से गाजियाबाद पहुंचेगा और रात्रि विश्राम करेगा। 22 मार्च को बैठक के बाद समिति मुरादाबाद के लिए रवाना होगी। विभागीय कार्यों की होगी समीक्षा बैठक में ग्राम्य विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, समाज कल्याण, राजस्व, पर्यावरण, पर्यटन समेत कई विभागों के कामकाज की समीक्षा होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों को भेजे गए पत्रों के निस्तारण की स्थिति पर चर्चा होगी। साथ ही, विधान परिषद सदस्यों को मिलने वाली प्रोटोकॉल सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य अधिकारों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।