ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान बैटरी फटी, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

पति-पत्नी



● सिद्धार्थ विहार में एक अन्य फ्लैट में भी बैटरी में लगी आग, बड़ा हादसा टला



गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र की सर्वोदय कॉलोनी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान बैटरी फटने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। हादसे में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्वोदय कॉलोनी निवासी बोबी (37) अपने घर में ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बैटरी फट गई। हादसे में बोबी, उनकी पत्नी बेबी (35), बेटा विवेक (8) और बेटी परी (5) झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि कमरे में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा। बैटरी का एसिड पूरे कमरे में फैल गया, जिससे चारों बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत एमएमजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्ची परी की हालत नाजुक बताई, जिसके बाद पूरे परिवार को दिल्ली रेफर कर दिया गया। सिद्धार्थ विहार में भी बैटरी में लगी आग उधर, विजयनगर क्षेत्र के ही सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के एक फ्लैट में रखी बैटरी में अचानक आग लग गई। फ्लैट मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए बैटरी को बालकनी में फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बैटरी से उठे काले धुएं ने सोसाइटी के ऊपरी मंजिलों तक अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोग घबरा गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम पर इस घटना की कोई सूचना नहीं दी गई थी। पूछताछ में पता चला कि फ्लैट मालिक ने खुद ही आग पर काबू पा लिया था।

Please follow and like us:
Pin Share