महिलाओं ने किया होली पूजन रात में दहन

परिचय:-होली पुजती हुई महिलाएं
बहसूमा। नगर में क्षेत्र में होली के पर्व पर महिलाओं ने होलिका पूजन किया और परिवार की लंबी आयु की कामना की वही गुरुवार की रात में होलिका दहन किया गया। पुलिस ने होली के दहन शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर चुप्पे-चुप्पे पर मुस्तैद रही। वहीं युवाओं ने सुबह से ही रंगों की होली खेलते नजर आये। गुरुवार को होलिका के पर्व पर महिलाओं ने होली चौक पर जाकर बनी होलिका की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की लंबी आयु की कामना की। क्षेत्र के गांव शाहपुर, बटावली, मौहम्मदपुर शकिस्त, तखावली, सैफपुर-फिरोजपुर, रामराज, महमूदपुर सिखेड़ा, बहसूमा, अकबरपुर सादात, अस्सा, रहमापुर, माखननगर, समसपुर,भंडौरा, करीमपुर, झुनझुनी, मौडखुर्द, मौडकला, सदरपुर, हंसापुर, रहावती, मीरपुर कला खुर्द, तजपुरा आदि गांव में होलिका पर्व पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की लंबी आयु की कामना की गुरुवार के देर रात होलिका दहन किया गया होलिका दहन को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने चुप्पे-चुप्पे मुस्तैद रहे। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने कहा कि होली को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए गांव-गांव उप निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जहां भी घटना होगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share