आर्थिक तंगी और लालच ने युवती को बनाया चोर,



● नौकरानी ने मालिकन की मां को बेहोश कर उड़ा लिए जेवर, गिरफ्तार


गाजियाबाद। नंदग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्थिक तंगी और पारिवारिक हालातों से जूझ रही एक महिला ने चोरी जैसा कदम उठा लिया।राज नगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी में रहने वाली तनुश्री ने पुलिस को बताया कि उनके घर काम करने वाली नौकरानी रोशनी ने उनकी मां को बेहोश कर घर से सोने के गहने चोरी कर लिए। कैसे अंजाम दी चोरी? पीड़ित तनुश्री के अनुसार, 10 मार्च को जब उनकी मां घर पर अकेली थीं, तब रोशनी ने कुछ खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और उनके हाथ के चार सोने के कंगन और एक सोने की चेन लेकर फरार हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही नंदग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी से खुला राज डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकल इनपुट की मदद से रोशनी की तलाश शुरू की। आखिरकार, 12 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ब्रेवहार्ट सोसायटी के पास सर्विस रोड से महिला को चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पैसों की तंगी बनी चोरी की वजह पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित रोशनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पति ड्राइवर है और नशे का आदी है। वह घर पर पैसे नहीं देता और अक्सर मारपीट करता था। घर की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसने एक अमीर घर में काम शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे लालच आ गया।10 मार्च को जब मालिकन की मां घर पर अकेली थीं और उन्हें बेहोश करने का मौका मिला, तो उसने नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी कर ली।पुलिस ने रोशनी को जेल भेज दिया है, और मामले की आगे जांच जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share