गाजियाबाद में नाली निर्माण विवाद ने पकड़ा तूल, 11 आरोपी गिरफ्तार





गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट, पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया था। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार शाम की है, जब विजयनगर के मिर्जापुर इलाके में नूरानी मस्जिद के पास नगर निगम की टीम नाली का निर्माण कर रही थी। नाली की दिशा को लेकर अलीजान और असलम पक्ष आमने-सामने आ गए। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।हालात तब बेकाबू हो गए जब पुलिस की मौजूदगी में ही पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें फायरिंग की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने अलीजान, असलम, साजिद, बबलू, इसान, ताहिर, जमीर अहमद, दानिश, हैप्पी यादव, राजा और जीशान को गिरफ्तार किया है। वहीं, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share