बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के हरिशाह ट्रस्ट धर्मशाला में गोबरधन सेवा समिति ने बड़े धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


सिकंदराबाद – हमारे भारत देश में न जाने कितने सामाजिक संगठन समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हीं संगठनों में से एक संगठन ऐसा है जो लगातार समाज के हित में कार्य कर रहा है वो संगठन गोबरधन सेवा समिति के नाम से जाना जाता है यह संगठन जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में संचालित है यह सामाजिक संगठन /शाखा समाज के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता  रहता है। उसी गोबधन सेवा समिति ने आज 11 मार्च 25 की रात 8 बजे नगर सिकन्दराबाद के कबाड़ी बाजार में हरिशाह ट्रस्ट धर्मशाला  में बड़े धूमधाम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। इस होली मिलन के कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों ने होली से संबंधित भजनों सहित झांकीयों की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर व देखकर श्रंद्वालु मधुगंध होकर थिरकने /ठुमके लगाने लगे। इसी के साथ-साथ मौजूदाजन  स्वादिष्ट व्यंजनों का जलपान कर आंनद लेते रहे ओर आतिशबाजी भी चलती रही जो अति शोभायमान नजर आ रही थी। इस कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारीयों व गणमान्य लोगों ने फूल  बरसाकर ओर एक दूसरे को गले लगाकर फूलों की होली खेली ओर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी पदाधिकारी व नगर निवासी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share