मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने उड़ाया गुलाल मनाई होली

परिचय:-होली मनाती हुई छात्राएं


बहसूमा। होली के पर्व पर श्रीमनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में होली के त्योहार पर छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी, और खूब गुलाल उड़ाया। यह रंगो भरा त्यौहार हिंदू धर्म में रिश्ते को मजबूत करने वाला त्यौहार है।होली के त्योहार पर हिंदू धर्म के के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। और एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाकर बधाई देते हैं और घरों में बने तरह-तरह के व्यंजन का स्वाद भी चखते हैं। बुधवार को श्रीमनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में होली होली के पर्व पर छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने कहा कि होली का त्यौहार एक दूसरे के रिश्तों को मजबूत करता है। और होली के त्योहार पर एक दूसरे के मन में आई खटास को मिठास में बदल देता है। इंसान पुराने मनमुटाव छोड़कर नए तरीके से जिंदगी जीता है। यह त्यौहार को रंगोभरा त्यौहार है इसे सादगी से मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि इस त्यौहार में बाइकों से स्टंट न करने की सलाह दी। छात्र में होली के गीतों पर नृत्य करती भी नजर आई। प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। विदेशी भी इस अवसर पर भारत में आकर भारतीय संस्कृति का लुफ्त उठाते हैं। होली रंगों का त्योहार है। मानव जीवन में रंगों का विशेष महत्व है। उन्होंने छात्राओं को होली पर पानी की बर्बादी न करने और होली गुलाल से ही खेलने के लिए प्रेरित किया। होली खेलते समय अपनी आंखों का बचाव करें और अच्छे गुलाल का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, श्रीमती रीता मित्तल, पूजा मित्तल, श्रीमती सीमा, श्रीमती कमलेश, कुमारी स्नेहा, कुमारी मानसी, कुमारी वैशाली, कुमारी गोल्डी,कुमारी कीर्ति, अर्जुन देशवाल, प्रवेंद्र लांबा, अमित कुमार आदि अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share