
धौलाना। जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं अपने क्षेत्र के लोगों को दे रहे हैं वही हमारे संवाददाता से बातचीत करने के दौरान तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी समाजसेवी डॉ सोमपाल राणा ने होली के त्यौहार को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि होली का पर्व आपसे गिले शिकवे खत्म करने का त्यौहार है व एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे मनाने का त्यौहार है वहीं उन्होंने थाना धौलाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम लोगों को चाहिए कि हम सभी लोग एक मिलजुल कर सभी वर्ग के त्यौहार आपस में मनाए व क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण सौहार्द पूर्व का एक संदेश दें जिससे लोग आपस में मिल जुल कर हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की मनसा अपने मन में ना रहे व आमजन लोग शांति का माहौल को पैदा करते हुए शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए सौहार्दपूर्ण शांति तरीके से त्योहारों को मनाएं। वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व ईद का पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है वह आपस में मिलजुलकर लोगों को मनाना चाहिए जिससे लोगों में अराजकता का माहौल पैदा ना हो भाईचारे का प्रतीक ही आपसी भाईचारे का अमन चैन शुकून पैदा करेगा व आपस में मिलजुलकर रहने का माहौल पैदा करेगा जो कि बेहद ही सराहनीय कार्य है।