
– होली का त्यौहार गीले शिकवे दूर करने का त्यौहार, आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार- विनोद शिशोदिया
धौलाना। तहसील परिसर में धौलाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिसोदिया के नेतृत्व में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।तहसील के कर्मचारी और अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। धौलाना बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने होली खेलते हुए कहा कि होली का त्योहार केवल रंगों का पर्व नहीं है,बल्कि आपसी रिश्तों को और मजबूत करने,समाज में प्रेम और सौहार्द बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।इस दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर होली का जशन मनाया गया।इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष अमरपाल सिंह,पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा,उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह,अधिवक्ता रविंद्र यादव,हरेंद्र तोमर,नितिन राणा,अभिषेक तोमर,जितेंद्र सिसोदिया,संदीप राघव,राहुल तोमर, प्रदीप तोमर,अमित राणा,अनिल कुमार यादव,बृजेश राघव,बादल सिसोदिया,सतीश राणा,शिव कुमार राघव,राम प्रकाश,रामकिशन राणा,योगेंद्र प्रताप, संजीव सागर,मुनेश सिसोदिया,प्रवीण कुमार,सचिन शर्मा एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।