
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय पारदी गिरोह के वांछित शातिर अभियुक्त चरण सिंह पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चरण सिंह की गिरफ्तारी थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र स्थित मूवी मैजिक रोड से की गई। इस गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सोने-चांदी की दुकान में सेंधमारी का था मास्टरमाइंड एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चरण सिंह पारदी पर आरोप है कि उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर 10 जनवरी 2024 को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के राम विहार मार्केट, बेहटा हाजिपुर स्थित सोन वर्मा की ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, इस घटना में सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने कहा, पहले भी इस गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें गिरोह का सरगना परशुराम भी शामिल था। हालांकि, चरण सिंह फरार चल रहा था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। पूछताछ में खोले राज, फेरीवाले के भेष में करता था रेकी पुलिस पूछताछ में चरण सिंह ने खुलासा किया कि वह मध्यप्रदेश की आदिवासी पारदी जनजाति से है और अनपढ़ है। उसने बताया कि वह और उसके साथी विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था — वे पहले इलाके में फेरीवाले के रूप में खिलौने और गुलदस्ते बेचते हुए रेकी करते थे। इसके बाद आधी रात को हथियार, सरिए और औजार लेकर निशाने पर लिए गए मकानों और दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करते थे। गिरोह के कुछ सदस्य बाहर निगरानी रखते थे और अगर कोई रास्ते में आता या कुत्ते भौंकते तो उन्हें गुलेल से भगाते। चरण सिंह ने बताया कि चोरी के बाद गिरोह तुरंत ट्रेन या बस पकड़कर दूसरे राज्य भाग जाता था। उसने यह भी कबूला कि चोरी के माल को बराबर बांटा जाता था और रेकी करने वाले को दो हिस्से मिलते थे। गिरोह का अड्डा था मध्यप्रदेश के जंगलों में गिरफ्तार अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसका गांव मध्यप्रदेश के गुना जिले के एक पिछड़े इलाके में है, जहां से गिरोह संचालित होता था। गिरोह के सदस्य आमतौर पर रेलवे स्टेशन या बस अड्डों के पास रुकते थे और मौका मिलते ही वारदात कर भाग जाते थे। अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि चरण सिंह पारदी की गिरफ्तारी से गिरोह के पूरे नेटवर्क पर गहरी चोट पहुंची है। पुलिस कमिश्नर ने टीम को इस सराहनीय सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि गाजियाबाद को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।