

गाजियाबाद। होली पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के निर्देश और जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेश पर जिलेभर में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 6 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसके तहत खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं और मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी में 120 किलो पनीर और अन्य खाद्य पदार्थ जब्त अभियान के तहत 6 मार्च को खाद्य सुरक्षा टीम ने साहिबाबाद रोड, यूपी गेट, गोविंदपुरम, रामनगर, आरडीसी राजनगर और ग्राम नाहली में विभिन्न प्रतिष्ठानों और निर्माण इकाइयों पर छापेमारी की। इस दौरान 120 किलो पनीर (कीमत ₹26,400) मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाते हुए नष्ट किया गया।इसके अलावा 15 लीटर सफेद तरल खाद्य पदार्थ (कीमत ₹7,500) जब्त किया गया। नामी प्रतिष्ठानों से भी लिए गए सैंपल अभियान के तहत 7 और 8 मार्च को इंदिरापुरम, मोदीनगर, मुरादनगर, राजनगर एक्सटेंशन, गोविंदपुरम और वसुंधरा स्थित कई मिठाई और किराना दुकानों से छेना रसगुल्ला, केसर बर्फी, रबड़ी, पनीर, नमकीन, गुजिया, पापड़ और कुकीज के सैंपल एकत्र किए गए। अब तक 76 सैंपल जांच के लिए भेजे गए अब तक 76 खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की चेतावनी, मिलावटखोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनता से अपील की है कि होली के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों से सतर्क रहें। यदि कहीं मिलावट की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें।13 मार्च तक चलने वाले इस विशेष अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।