
बुलन्दशहर – नगर में एक मौहल्ले में काफी समय से सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण जनआक्रोश बढ़ रहा है जिम्मेदारों का नहीं है इस और कोई ध्यान स्ट्रीट लाइटें खम्भे स्थापित किए गए है लेकिन उचित रखरखाव न होने व पुराने होने के कारण यह खराब हो चुके है कई जगह सोडियम बल्ब की वजह से लाइट की रोशनी पर पर भी खासा असर पड़ रहा है इससे सड़क हादसे बढ़ रहे है मौहल्ले की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने में जिम्मेदार अधिकारी को एक से दो महीने लग सकते है इसे देखते हुए समाजसेवी अंकित कुमार, ने मौहल्ले के सेवाभावी लोगों को साथ लेकर स्वयं के खर्चे से स्ट्रीट लाइट सही कराने का निर्णय लिया है और मौहल्ले की अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी उन्हें सही कराया और मौहल्ले वासियों को अंधेरे से निजात दिलाई ।