
नई दिल्ली – भाजपा की डबल इंजन की सरकार लोगों के लिए विपदा बन गई है। दिल्ली में कानून- व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और सरेआम लोगों की हत्याएं हो रही हैं। गाजीपुर इलाके में सोमवार को सुबह 5 बजे सड़क पर एक युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात ने साबित कर दिया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की सीएम और पुलिस के साथ संयुक्त बैठक करने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उनमें कोई खौंफ नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार आने के बावजूद लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रोज हत्या, लूट व चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। लेकिन सीएम रेखा गुप्ता समेत पूरी भाजपा इस पर मौन है और इनका ध्यान केवल अरविंद केजरीवाल को गाली देने में है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद बात है कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार आने के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जबकि देश के गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त बैठक भी कर चुके हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और दिल्ली की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। कुलदीप कुमार ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में सोमवार को सुबह पांच बजे सड़क पर सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन-दहाड़े गोली मारकर लोगों की हत्या कर रहे हैं। बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पूरी तरह से मौन है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ साबित हो रही हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार लोगों को अच्छी कानून-व्यवस्था नहीं दे पा रही है। दिल्ली में रोज हत्या, लूट, चोरी की वारदातें हो रही हैं। भाजपा की सरकार और दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था का माहौल खराब करने काम किया है। कुलदीप कुमार ने भाजपा से पूछा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार क्या काम कर रही है। आखिर दिल्ली के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था कैसे मिलेगी? सोमवार सुबह गाजीपुर इलाके में हुई युवक ही हत्या की घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। सरेआम युवक की हत्या कर दी जाती है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है और उसका दिल्ली की कानून-व्यवस्था के उपर कोई ध्यान नहीं है। भाजपा का ध्यान केवल अरविंद केजरीवाल को गाली देने में हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को सुरक्षित माहौल देने की मांग करती है, ताकि दिल्ली के लोग सुरक्षित माहौल में सांस ले सकें। किसी को दिल्ली में आने में डर न लगे। सीएम रेखा गुप्ता बताएं कि दिल्ली के लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? अगर दिन-दहाड़े सड़क पर लोगों की हत्याएं की जाएंगी तो लोगों में डर का माहौल बना रहेगा। कुलदीप कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मसले पर मैं कोंडली विधानसभा के लोगों के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मिलूंगा और उनसे दिल्ली की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने पर काम करने की मांग करूंगा। कानून-व्यवस्था के मसले पर मिलने के लिए सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र भी लिखूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह मुझे मिलने का समय देंगी। पिछले सप्ताह भी कोंडली विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर स्थित पेपर मार्केट और दल्लूपुरा में एक ही व्यक्ति ने दो हत्याएं की।