
गुलावठी – सुरेश चंद अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय चेयरमैन वी. के. अग्रवाल, विद्यालय डायरेक्टर मयंक अग्रवाल तथा विद्यालय एडमिनिस्ट्रेटर शुभम अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके की। विद्यालय चेयरमैन वी. के अग्रवाल ने अपने भाषण में महिलाओं की समाज में भूमिका और उनके सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं और हमें उन्हें समान अवसर और सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नृत्य, नाटक और कविताओं के माध्यम से महिलाओं की उपलब्धियों और संघर्षों को दर्शाया गया। महिला अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत नाटक “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया और समाज में महिलाओं की स्थिति पर सोचने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने विद्यालय की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता और शिक्षा ही महिलाओं की सशक्तिकरण की कुंजी है। कार्यक्रम के अंत में महिला शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और समाज में उनके योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा, कोऑर्डिनेटर अंजलि त्यागी, आरुषि, बबिता बंसल, भारती शर्मा, यशी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस विशेष कार्यक्रम ने सभी को यह संदेश दिया कि महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण केवल एक दिन की बात नहीं, बल्कि यह निरंतर प्रयासों का हिस्सा होना चाहिए।