
गाजियाबाद : थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनीष कुमार (21 वर्ष) पुत्र मुकेश शर्मा उर्फ पप्पी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से थोक भूरेका, ग्राम नंदगांव, जनपद मथुरा का निवासी है और वर्तमान में निखिल का मकान, निकट पाल चौक, ग्राम भोवापुर, थाना कौशाम्बी, जनपद गाजियाबाद में रह रहा था। उसे ईडीएम मॉल के पास थाना कौशाम्बी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 317(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूछताछ में खुलासा : पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनीष कुमार ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक जिम के पास से चोरी की थी और इसे बेचने की फिराक में ईडीएम मॉल के आसपास घूम रहा था।पुलिस ने बताया,गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार के खिलाफ थाना साहिबाबाद में पहले से ही एक चोरी का मुकदमा दर्ज है। अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी एकत्र की जा रही है।
पुलिस की अपील : पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।