
गाजियाबाद। न्यायिक व्यवस्था को गति देने और विवादों का त्वरित समाधान निकालने के उद्देश्य से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। जिला न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार-दशम की अध्यक्षता में आयोजित इस लोक अदालत में कुल 1.56 लाख वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में 75,951 सुलह योग्य वादों और 80,154 राजस्व मामलों को निपटाया गया। परिवार न्यायालय ने 193 वैवाहिक और भरण-पोषण संबंधी मामलों को सुलह के आधार पर हल किया, जबकि 73 मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर मामलों में 1.74 करोड़ रुपये मुआवजा देने के आदेश पारित किए गए।इसके अतिरिक्त, बैंकों के लोन रिकवरी और बीएसएनएल से जुड़े 285 मामलों में 3.54 करोड़ रुपये की वसूली के आदेश जारी किए गए। अर्थदंड से दंडनीय मामलों में 1.62 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई। लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों की सक्रिय भूमिका ने इसे सफल बनाया। इस पहल से हजारों लोगों को त्वरित और किफायती न्याय प्राप्त हुआ, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहजता आई।