
गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी स्थित एक पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तेल भराने को लेकर हुआ विवाद मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल भराने को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप कर्मी और कुछ लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। एसीपी लोनी ने बयान जारी कर बताया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।