
– सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे सभी लोग- देवेन्द्र बिष्ट
धौलाना। होली पर्व के मद्देनजर धौलाना थाना पुलिस लगातार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। जिसमे प्रतिदिन इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ कस्बा धौलाना में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास महसूस करा रही है। साथ ही मिक्षित आबादी में पीस मीटिंग आयोजित कर प्रबुद्ध लोगो से वार्ता कर लोगों को होली व रमजान पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण मानने की अपील की है। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के लोगो से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाएं। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी लोग करें। शांति भंग होने की संभावना पर तुरंत अपनी नजदीकी पुलिस को सूचना दें या डायल 112 पुलिस को सूचित करे उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान शराब की खरीद बिक्री और इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आम जनता से अपील है कि एकता व जुटता के साथ आगामी त्योहारों को मनाएं व एक दूसरे को मिलकर खुशी खुशी बधाई दे।