
शिकारपुर – नगर पालिका परिषद में पर नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी, की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2025-26 का विशेष बजट प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुमानित आय 467950000 तथा वर्ष 2025-26 हेतु अनुमानित व्यय 464809660 का बजट पेश किया गया जिसे बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया तदोपरान्त शिकारपुर नगर के विकास हेतु विस्तृत रूप से चर्चा हेतु बजट सहित 24 प्रस्ताव पेश किये गए जिसमें उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग-9 द्वारा अधिसूचना सं 0-912/नौ-9-2024-85ज/05,टी. सी 0-1लखनऊ दिनांक 28 जून 2024 के क्रम में भवन, भूमि प्लॉट या दोनों पर कर उपविधि बनाये जाने पर विचार, शासनादेश संख्या एसएसएमयू 8218/1045/2022 लखनऊ दिनाँक 02/02/2022 के क्रम में अमृत 2.0 सरोवर योजना अंतर्गत डीपीआर तैयार करा कर धनराशि स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाने पर विचार, शासनादेश संख्या-1112 नौ-6-2024-01न.यो0/2024 के क्रम में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना अंतर्गत डीपीआर तैयार कराकर धनराशि स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाने पर विचार शिकारपुर नगर पालिका परिषद की विभिन्न सड़कों के निर्माण कराए जाने नगरीय विकास अभिकरण सूडा शासन को प्रस्ताव भेजे जाने पर विचार, नगर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर विचार, शिकारपुर नगर में उपयुक्त स्थान का चयन कर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने पर विचार, प्रस्तावित कान्हा आश्रय गौशाला की भूमि पर गौशाला का निर्माण प्रारंभ कराए जाने पर विचार, मौहल्ला मुफ्तीवाड़ा राजकीय चिकित्सालय के सामने नाले का स्लोप एवं सुदृढ़ीकरण कराए जाने पर विचार, मौहल्ला चौक में शनि देव मन्दिर के सामने गली में होली स्थल पर मिट्टी भराव कराये जाने पर विचार, ठंड से बचाव शिकारपुर नगर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराये जाने का अनुमोदन, प्रकाश व्यवस्था सूदृण बनाए जाने हेतु मेरठ -बदायूं मार्ग के सहारे-सहारे स्ट्रीट लाइट एवं पोल स्थापित कराए जाने पर विचार, प्रस्तावित कान्हा आश्रय गौशाला की भूमि पर मिट्टी भराव कराये जाने पर विचार समय-समय पर प्राप्त शासनादेशों के क्रम में आवश्यक कार्यवाही किए जाने पर विचार, इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्ताव विधायक अनिल शर्मा, व अध्यक्ष राजबाला देवी, द्वारा शिकारपुर नगर में विकास कार्यों विभिन्न योजनानतर्गत प्रस्ताव रखे गए जो सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से विधायक अनिल शर्मा, पालिका अध्यक्ष राजबाला देवी, अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, सभासद विधायक प्रतिनिधि यशु शर्मा, लिपिक धीरज शर्मा, मौ. कासिम सहित स्टाफ मौजूद रहा ।