
शिकारपुर – पहासू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जीडीएस इंटरनेशनल स्कूल सुरजावली पहासू के द्वारा अपने छात्रों को विशेष भ्रमण कराया इस मौके पर स्कूल प्रबंधक सोमलता राज के द्वारा समस्त बच्चों के चंदन और रोली लगाकर सबसे पहले टीका किया गया तत्पश्चात डॉ नरेश कुमार शर्मा प्राचार्य सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट शिकारपुर एवं प्रधानाचार्य गोरखपाल सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बच्चों के वाहन को रवाना किया गया सबसे पहले खुर्जा पहुंच कर मां दुर्गा मन्दिर में सभी बच्चों ने दर्शन कर सिद्धेश्वर मन्दिर पहुंच कर पार्क में खूब आनंद उठाया तत्पश्चात सभी वाहनों के लिए साई धाम मन्दिर के लिए रवाना किया गया मन्दिर परिसर में पहुंच कर सभी बच्चों ने गीत कविता अंताक्षरी खेल किया तथा सभी ने सुंदर जलपान किया उसके बाद 12 खम्मा पर पहुंचकर सभी ने वारिकी से स्थान के बारे में समझा तदुप्रांत सभी बच्चों को उनके निज निवास पर छोड़ा गया तथा सभी की यात्रा मंगल में रही इस मौके पर गोरखपाल सिंह प्रधानाचार्य सोमलता राज प्रबंधक अभय सिंह सहायक अध्यापक खुशी सहायक अध्यापिका लवी सहायक अध्यापिका आकांक्षा सहायक अध्यापिका रूपेंद्र कुमार सहायक अध्यापक संजय कुमार सहायक अध्यापक सतीश चंद लालाराम तथा समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहें ।