
गुलावठी – डी एन पी जी कॉलेज गुलावटी, बुलंदशहर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने की । कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य ने छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि नारी सृष्टि का आधार है । मानव समाज की प्रगति में नारी की प्रगति आवश्यक है । अपने उद्बोधन में उन्होंने समस्त छात्राओं को शुभाशीष दिया तथा कहा कि छात्राएं भयमुक्त भाव से महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर अपने सपनों को साकार करें । महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ विनीता गर्ग ने कहा कि हमारे देश दुनिया में कई ऐसी महिलाएं है जिन्होंने अपनी कठिनाइयों को पार करते हुए सफलता की अनेक ऊंचाइयों को छुआ है । सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 112 तथा 1098 हेल्पलाइन नंबर जारी किए है । कार्यक्रम में बोलते हुए समाजशास्त्र विभाग प्रभारी कृष्ण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि तथा मनाए जाने से सम्बंधित इतिहास बताया तथा समाज में नारियों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने कार्यक्रम की सन 2024 की थीम को बताते हुए महिलाओं में आर्थिक निवेश को रेखांकित किया । हिंदी विभाग के डॉ हरीश कसाना ने नारी की महानता तथा गुणों को ईश्वरीय गुण बताया । उन्होंने अपने संदेश में हिंदी के कथा सम्राट प्रेमचंद के प्रसिद्ध उपन्यास गोदान के अनुच्छेद का संदर्भ देते हुए नारी की महानता को रेखांकित किया । कार्यक्रम में सर्वश्री अतुल तोमर, डॉ विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, शशि कपूर, श्याम प्रकाश तथा अनेक छात्राएं उपस्थित रहे।