टिकौला शुगर मिल ने किया गन्ना भुगतान


बहसूमा। टिकौला शुगर मिल ने अपना पैराई सत्र 2024-25 का 22 फरवरी से 1 मार्च  2025 तक का भुगतान 31 करोड़ 12 लाख का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है। जिसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव ने की है उनका कहना है कि जल्दी किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जाएगा। टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा एवं डीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा ने बताया कि टिकौला शुगर मिल ने अपना पेराई सत्र 2024-25 का 22 फरवरी से‌ 1 मार्च तक का संपूर्ण भुगतान 31 करोड़ 12 लाख रुपये का भुगतान संबंधित समितियां को भेज दिया है। जिसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने की है। उनका कहना है कि उन्हें एडवाइस मिल चुकी है। जल्द ही किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जाएगा। अधिशासी अध्यक्ष का कहना है कि किसान अपना बेसिक कोटा पूर्ण करें। मिल में गन्ना डालते समय साफ एवं स्वच्छ तथा ताजा आपूर्ति करें। ताकि भुगतान करने में कोई कमी न आये।

Please follow and like us:
Pin Share