
सिकंदराबाद वैर – आजकल पिछले 3-4 दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है ओर तेज रफ्तार से बर्फ़ीली हवाएं चल रही है जिस कारण खाँसी जुकाम बुखार की चपेट में आमजन आ रहे हैं ओर क्योंकि पहले तापमान में इजाफा होना शुरु हो गया था यानी 24-25 तक तापमान पहुंच गया था और फिर उसके बाद अचानक से तापमान में फिर से गिरावट आ गयी है जिस कारण आमजनों ने गर्म कपड़े पहनने बंद कर दिए जिस कारण इस उतार चढा़व के मौसम की चपेट में आकर लोगों को खाँसी जुखाम बुखार जैसी बिमारी होनी शुरु हो गयी ओर अस्पतालों का रुख करना शुरु कर दिया। इन्ही बिमारी से निजात पाने हेतू जब हमारे जिले के संवाददाता ने आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के वैर स्टेशन के पास संचालित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के मुखिया यानी चिकित्सा अधीक्षक सचिन भाटी से मुलाकात कर बदलते मौसम से बचाव के उपाय की सटीक जानकारी जुटाई तो साहब ने बताया की इस बदलते मौसम से ऐतियाज बरतने की जरुरत है अभी गर्म कपड़े पहनने जरुरी है ओर अपने बच्चों व बुजुर्गो को ठंड के मौसम की चपेट से बचाव करने की अति आवश्यकता है ओर बताया की खाँसी-जुकाम-बुखार के मरीज़ हमारे इस सरकारी अस्पताल में रोज 300 से 400 तक रोज आ रहे हैं जिनका उपचार नियमित रुप से कराया जा रहा है ओर बताया की इस बदलते मौसम की मार से बचने के उपाय जरुर करें ओर अपने आप को सुरक्षित रखें। इस मौके की वार्ता रिपोर्ट पेश है।