

हापुड़— पिलखुवा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो बाल अपचारी सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस नें चोरी की बाइक, स्कूटी, दो मोबाइल बरामद किए हैं। वही एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा प्रत्येक थाने स्तर पर विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जहां पिलखुवा पुलिस ने दतैडी जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ की ये गिरोह वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है।वहीं इस दौरान पुलिस ने दो बाल अपचारियों को पुलिस नें अभिरक्षा में लिया है। पुलिस पूछताछ में इनके पास से एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जिलों से चोरी की गई 9 बाइक, 1 स्कूटी और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया आरोपियों ने अपना नाम गुलजार, करन, सुबोध, जोगिंदर बताया है। उनका कहना है कि सूचना तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी, जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है।