शिक्षा मंत्री से मिले भाजपा शिक्षा प्रकोष्ट के प्रभारी, शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर की चर्चा


-शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया जल्द बैठक कर दूर करेंगे समस्या


दिल्ली – सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद से दिल्ली भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. वेद टंडन ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में आत्मीय मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डॉ. टंडन ने दिल्ली की स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। वहीं डॉ. टंडन ने दिल्ली के उच्च शिक्षा में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। शिक्षा के क्षेत्र में  बेहतर सुधार को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद से विस्तार में बात की। डॉ. वेद टंडन ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं और व्यवस्था को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है, साथ ही सुझाई गई समस्याओं के निराकरण को लेकर जल्द ही बैठक बुलाकर इसका हल निकालने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य की दरकार है।सरकार की प्राथमिकता शिक्षा को बेहतर करना है। इस पर फोकस किया जा रहा है। आने वाले दिनों में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार किए जाएंगे।

Please follow and like us:
Pin Share