आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई



बुलन्दशहर – जिला प्रदर्शनी मैदान स्थित रविन्द्र नाट्यशाला में आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद एवं जिलाधिकारी श्रुति के नेतृत्व एवं निर्देशन में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी सफलतापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें यथोनिर्देशित नियमों का अनुपालन करते हुए देशी शराब की 230 दुकानों के सापेक्ष 226 दुकानों के आवंटन हेतु 2143 आवेदन व भांग की 14 दुकानों के सापेक्ष 11 दुकानों के आवंटन हेतु 42 आवेदन एवं कम्पोजिट शाप की 168 दुकानों के सापेक्ष 2107 आवेदन तथा 08 माडलशाप दुकानों के सापेक्ष 93 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें आज प्रथम चरण की ई-लॉटरी द्वारा देशी शराब की 230 दुकानों के सापेक्ष 226 दुकान व भांग की 14 दुकानों के सापेक्ष 11 दुकान एवं कम्पोजिट शाप की 168 दुकानों के सापेक्ष 168 दुकान तथा 08 माडलशाप दुकानों के सापेक्ष 08 दुकानें आवंटित हुई हैं।कुल 420 दुकानों के सापेक्ष 413 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना एवं आवेदनकर्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share