
बुलन्दशहर – सिकन्द्राबाद विधानसभा के विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि उन्होंने महिला डिग्री कॉलेज, आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल,युवाओं के लिए स्टेडियम, चोला क्षेत्र के किसानों के लिए चोला अधिकरण मामले को निस्तारण करने के लिए व जेवर रोड स्थित शमशान घाट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की।