विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


बुलन्दशहर – कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों रफीक पुत्र रिजोब निवासी किराये का मकान मौ0 सराय झाझर कस्बा व थाना सिकन्द्रवाद जनपद बुलन्दशहर व फिरदौश पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी किराये का मकान मौ0 सराय झाझर कस्बा व थाना सिकन्द्रवाद जनपद बुलन्दशहर व कौशर पुत्र लतीफ निवासी किराये का मकान मौ0 सराय झाझर कस्बा व थाना सिकन्द्रवाद जनपद बुलन्दशहर को 58,000/- रुपये नकद, अवैध असलहा कारतूस आदि सहित मऊखेडा से बीसा कालोनी जाने वाले रास्ते पर आम के बाग से लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर निम्न घटनाएं कारित की गयी हैं दिनांक 30.01.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नुमाईस ग्राउड में एक व्यक्ति के साथ विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 105/25 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत हैं।  उपरोक्त घटना से संबंधित 23,000/- रुपये बरामद किये गये हैं। और दिनांक 22.02.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सैन्टरल बम्बा के पास एक व्यक्ति के साथ विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 208/25 धारा 112/318(4) बीएनएस पंजीकृत हैं।  उपरोक्त घटना से संबंधित 35,000/- रुपये बरामद किये गये हैं।

Please follow and like us:
Pin Share