
हापुड़: डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने जिले की स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) का निरीक्षण किया और मिशन शक्ति व ऑपरेशन कन्विक्शन से जुड़े अभियोजन एवं मॉनिटरिंग सेल के कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दे कि बुधवार को पहुंचे डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आगामी त्यौहार होली, नवरात्रि और ईद के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एलआईयू और पुलिस बल को सतर्क रहने के साथ-साथ छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने और उच्चाधिकारियों को तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए। वही होटल,लॉज और अन्य स्थानों पर विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी समय पर संकलित की जाए। धार्मिक यात्राओं में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और किसी भी दशा में सड़क पर नमाज अदा न होने दी जाये। विवादित स्थानों को चिन्हित कर पुलिस पिकेट लगाई जाए और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। बोर्ड परीक्षाओं में सख्त निगरानी रखी जाए और परीक्षा केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा सुनिश्चित करायें। मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामलों की समयबद्ध समीक्षा करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश। थानों में लंबित साइबर अपराध मामलों का गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन कर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर जोर दे पुलिस चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर विशेष ध्यान देने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश। वही डीआईजी कलानिधि नैथानी की पुलिस अधिकारियों को दी गई सख्त चेतावनी देते हुए कहां कि मुकदमों में गवाही देने में कर्मचारी लापरवाही न करें और सभी लंबित न्यायिक मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कन्विक्शन पोर्टल पर सजा का विवरण अपलोड करने और 100 सबसे पुराने विचाराधीन मामलों में शीघ्र गवाही पूर्ण करवाने के निर्देश के बाद जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बैठक के दौरान एसपी ज्ञानंजय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।