जिला प्रदर्शनी का आयोजन 21 मार्च 2025 से

कलेक्ट्रेट श्रुति की अध्यक्षता में जिला प्रदर्शनी की बैठक सम्पन्न हुई।



बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला प्रदर्शनी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार द्वारा बताया गया कि जिला प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक वर्ष माह मार्च के प्रथम सप्ताह से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक किया जाता रहा है। जिला प्रदर्शनी का आयोजन अलीगढ़ में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के पश्चात किया जाता है। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली जिला प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में समिति के समस्त सदस्यों द्वारा 21 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक प्रस्ताव दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी श्रुति द्वारा समिति सदस्यों के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी के आयोजन के समय बरसात होने से प्रदर्शनी मैदान में बने संजय बाजार में पानी भर जाने के कारण दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो जाता है जिससे दुकानदारों एव प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसपर जिलाधिकारी श्रुति द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को उक्त बाजार में सडक निर्माण (इटर लॉकिंग) कराये जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रदर्शनी में स्थापित खराब हाईमास्क लाइटों को ठीक कराने व प्रदर्शनी से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार व समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share