
बहसूमा। क्षेत्र के गांव सैफपुर फिरोजपुर रामराज में पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात मेट्रो चालक ने बिना कारण के गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।जिसमे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल की डॉक्टर के लिए हस्तिनापुर भेज दिया है। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना पर तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर रामराज निवासी प्रदीप पुत्र राजवीर ने बताया कि बुधवार के दोपहर गांव के बीच में बने पेट्रोल पंप के सामने खड़ा हुआ था। तभी नया गांव खादर के पास सोनपुर निवासी अज्ञात व्यक्ति अपने मिनी मेट्रो को लेकर आया और बिना किसी वजह के गाली गलौज करते हुए साथ मारपीट कर दी। मारपीट में प्रदीप घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में प्रदीप को इलाज हेतु हस्तिनापुर भिजवाया। पीड़ित ने थाना पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी का कहना है कि घायल की डॉक्टरी परीक्षण के लिए हस्तिनापुर भिजवा दिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच पर कार्रवाई की जाएगी।