डीएलएफ फेज-तीन के घर में चोरी

PU

गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-तीन निवासी नरोत्तम शर्मा दो महीने पहले परिवार सहित गुरुग्राम से बाहर गए हुए थे। 24 जुलाई को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर वह गुरुग्राम पहुंचे तो देखा कि सभी कमरे खुले हुए थे। अंदर देखा तो सोने एवं चांदी के सभी आभूषणों के साथ ही 70 हजार रुपये भी अलमारी से गायब थे। यही नहीं बच्चों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं रजिस्ट्री की कापी भी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।